शोहदे की नंगा कर कुटाई- लडकी और मां ने जमकर कूटा- किया गया गिरफ्तार
मां बेटी ने कब्जे में आए शोहदे को 20 सेकंड के भीतर नॉनस्टॉप 10 चांटे जड़ें।
मेरठ। छेड़छाड़ के मामले में विशेष योग्यता हासिल करने में लगे शोहदे को सरेआम नंगा करते हुए पीटा गया। मां बेटी ने कब्जे में आए शोहदे को 20 सेकंड के भीतर नॉनस्टॉप 10 चांटे जड़ें। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।।
महानगर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र की नई बस्ती में शोहदे की सरेआम कुटाई किए जाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक सड़क पर नंगा करके कूटा गया शोहदा पिछले काफी समय से लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहा था।
मामला हद के पार पहुंच जाने के बाद लड़की और उसकी मां ने शोहदे को सबक सिखाने का प्लान बनाया और जब शोहदे ने एक बार फिर से छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया तो मां बेटी ने शोहदे को दबोच कर उसकी सड़क पर कुटाई करनी शुरू कर दी। इस दौरान शोहदे के तन के कपड़े भी तार तार कर दिए गए।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मां बेटी शोहदे को 20 सेकंड के भीतर नॉनस्टॉप 10 तमाचे जड़ती दिखाई दे रही है। वीडियो सामने आने के बाद मामले की जांच में ड्यूटी पुलिस ने लड़की की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।