दहशत का पर्याय बना तेंदुआ वन विभाग के बिछाये जाल में....

बाघ टाइगर का कठिना नदी के आसपास के गांव में बड़ा आतंक है।

Update: 2025-10-05 03:40 GMT

सीतापुर, उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के संजना क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना तेंदुआ वन विभाग के बिछाये जाल में फंस कर पिंजरे में कैद हो गया। जिला वन अधिकारी नवीन खंडेलवाल ने सोमवार को बताया कि बसौली गांव में ही गौशाला स्थापित है वहां पर सीसीटी कैमरे में एक तेंदुआ नजर आया था। उसने गौशाला के कई जानवरों का शिकार करने की कोशिश की थी। छानबीन के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पिंजरे में बकरी बांधकर लगाया था जिसमें रविवार देर रात तेंदुआ बकरी का शिकार करने की लालच में पिंजरे में कैद हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर एसडीओ बृजेंद्र कुमार पांडे रेंजर मिश्रिख सिकंदर सिंह वन दरोगा ऋषभ सिंह तोमर सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर तेंदुए रेस्क्यू किया। गौरतलब है कि महोली क्षेत्र के नरनी गांव में बाघ टाइगर का कठिना नदी के आसपास के गांव में बड़ा आतंक है। एक बाघिन पिंजरे में कैद हो चुकी है। उसके शावक एवं अन्य टाइगर वहां पर विचरण कर रहे हैं जिससे कि ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। वन विभाग की टीम में सतत निगरानी कर रही है।

Tags:    

Similar News