कंटेनर की टक्कर से वकील और उनकी मां 20 फीट उछलकर गिरे- मौके पर..
पुलिस ने मां बेटे के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।;
कानपुर। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे कंटेनर ने बेकाबू होने के बाद बाइक सवार वकील और उनकी मां को टक्कर मार दी, जिससे तकरीबन 20 फीट उछलकर सड़क पर गिरे मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान कंटेनर ने कार और एक अन्य बाइक को भी टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो लोग घायल हो गए हैं।
सोमवार की सवेरे कानपुर में प्रयागराज- कानपुर हाईवे पर हुए हादसे में सड़क पर फर्राटा भरते हुए तेजी के साथ दौड़ रहे कंटेनर ने बेकाबू होकर बाइक सवार वकील और उनकी मां को टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही मां बेटा तकरीबन 20 फीट उछलकर धडाम से सड़क पर गिरे, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान कंटेनर ने एक कार और एक अन्य बाइक को भी अपनी चपेट में लिया। कंटेनर की टक्कर से बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि प्रयागराज- कानपुर हाईवे पर हादसा करने के बाद ड्राइवर ने अपने कंटेनर को तकरीबन 5 किलोमीटर तक रॉन्ग साइड में ही दौड़ाया। उस समय कंटेनर में तीन सवारियां बैठी हुई थी जो बचाव बचाव चिल्लाते रहे।
इस दौरान अपनी जान को संकट में देख दो पैसेंजर तो चलते कंटेनर से कूद गए। ओवर ब्रिज से तकरीबन 200 मीटर दूर जब भीड़ कंटेनर के सामने आ गई तो ड्राइवर ने कंटेनर को रोक दिया। ड्राइवर ने जब उतरकर मौके से भागने की कोशिश की तो भीड़ ने काफी दूर तक पीछा कर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मां बेटे के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।