कागल मेले में लगा ज्वाइंट व्हील अटका- फायरब्रिगेड ने रेस्क्यू कर 18...

ज्वाइंट व्हील के अटकते ही मेले में बुरी तरह से अफरातफरी मच गई।

Update: 2025-10-25 11:18 GMT

कोल्हापुर। कागल में लगे उर्स मेले में ज्वाइंट व्हील के अटक जाने से चारों तरफ हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने रेस्क्यू कर 18 लोगों को बचाया है।

महाराष्ट्र के कोल्हापुर के कागल में उर्स के मौके पर लगे मेले में आधी रात के बाद ज्वाइंट व्हील ऊपर ही अटक गया, जिससे उसमें सवार 18 लोग बुरी तरह से फंस गए।

जॉइंट व्हील में फंसे 9 पुरुष और पांच महिलाओं के साथ चार छोटे बच्चे मौत को सामने देख बुरी तरह से चीखने चिल्लाने लगे। ज्वाइंट व्हील के अटकते ही मेले में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर ज्वाइंट व्हील में फंसे सभी 18 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

उल्लेखनीय है कि व्हील की सीट पर 18 लोग बैठते हैं और यह व्हील 80 फीट की ऊंचाई पर गोलाकार रूप में घूमता है।Full View

Tags:    

Similar News