बारिश की मार से बेहाल हुआ मकान- मलबे में दबा परिवार- बेटे बहू के साथ..
डॉक्टरों ने मुकेश और उसकी 85 वर्षीय माधुरी को मृत घोषित कर दिया।;
फतेहपुर। लगातार हो रही भारी बारिश की मकान से बेहाल हुआ कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। मलबे में दबे परिवार में शामिल बेटे और बहू के साथ मां की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल हुए परिवार के अन्य सदस्यों को मलबे से निकालकर अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
सोमवार की सवेरे फतेहपुर जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के हरदौली गांव में हुए बड़े हादसे से के अंतर्गत मुकेश का परिवार घर के बरामदे में सो रहा था। सवेरे तकरीबन 4:00 बजे बरामदे की छत और दीवार पूरी तरह से भरभराकर ढह गई।
जिससे मकान के बरामदे में सो रहे 50 वर्षीय मुकेश कुमार के अलावा उसकी 85 वर्षीय मां माधुरी, 47 वर्षीय पत्नी रन्नो देवी, 22 वर्षीय बेटी क्षमा, 16 वर्षीय बेटी प्रकाशनी, 12 वर्षीय बेटी कामिनी और 11 वर्षीय बेटा प्रखर मकान के मलबे के नीचे दब गए।
इस दौरान हुई जोरदार आवाज को सुनकर जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो वहां के हालातों को देखकर अफरातफरी माहौल बन गया। ग्रामीणों ने देरी किए बगैर फावड़े से मलबे को हटाना शुरू किया और तकरीबन आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया। ग्रामीणों द्वारा मलबे से निकल गए परिवार के सभी सदस्यों को बिंदकी स्थिति सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने मुकेश और उसकी 85 वर्षीय माधुरी को मृत घोषित कर दिया।
जबकि अन्य की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इलाज के दौरान रन्नो देवी पत्नी मुकेश कुमार ने भी दम तोड़ दिया। हादसे में मृतकों की संख्या तीन हो गई है।