ऊपर चल रहा पंखा ले गया नीचे सो रहे 30 वर्षीय युवक की जान

सवेरे तकरीबन 10:00 बजे इलाज के दौरान राहुल की मौत हो गई।;

Update: 2025-06-14 12:11 GMT

कौशांबी। हवा देने के लिए ऊपर चल रहा छत का पंखा नीचे सो रहे 30 वर्षीय युवक जान को ले गया है। अचानक टूटकर गिरे पंखे में दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई है।

कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में अपनी पत्नी खेमवती एवं दो बच्चों के साथ रहने वाला 30 वर्षीय राहुल शुक्रवार की रात तकरीबन 2:00 बजे अपने परिवार के साथ छत पर सो रहा था।

उसी समय जब बिजली आपूर्ति बहल हुई तो सभी लोग नीचे पहुंचे। इसी दौरान पंखा असंतुलित होकर चारपाई पर गिर पड़ा। पंखे की टूटी तार से राहुल को जोरदार करंट लगा।

पत्नी खेमवती की चीख पुकार को सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े, स्थानीय लोगों ने करंट दौड़ रहे तार को हटाकर राहुल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।

शनिवार की सवेरे तकरीबन 10:00 बजे इलाज के दौरान राहुल की मौत हो गई। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वह मामले की जांच कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News