कटान से 4 सेकंड के भीतर नदी में समाया मकान-24 घंटे में आठ घर..
किसानों की सैकड़ों भूमि में खड़ी फसलें बाढ़ के पानी में डूब गई है।
लखीमपुर खीरी। शारदा नदी में आया पानी का उफान कटान करते हुए अब लोगों को घर से बेघर करने पर उतारू है, पिछले 24 घंटे के भीतर आठ घर नदी के भीतर समा चुके हैं।
लखीमपुर जनपद की निघासन तहसील क्षेत्र में होकर बहने वाली शारदा नदी में कटान का सिलसिला लगातार जारी है, ग्रांट नंबर 12 में 8 और घर नदी के भीतर समा गए हैं।
मकान के नदी में समा जाने की वजह से मनीता देवी, संकटा, जगदंबा प्रसाद, प्यारा देवी, रामकृपाल, पुष्पा देवी, दिनेश कुमार और उत्तम पूरी तरह से बेघर हो गए हैं।
गनीमत इस बात की रही है कि मकानों के नदी में समाने के इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है। घर से बेघर हुए ग्रामीण अब प्रशासन की ओर राहत के लिए टकटकी लगाए देख रहे हैं।
उधर जनपद बिजनौर में मालन नदी का बाखरपुर गढी तटबंध एक बार फिर से टूट गया है, इससे नदी का पानी धारूवाला होते हुए मुजफ्फरपुर केशो और सेवारामपुर तक पहुंच गया है, जिसके चलते 24 से अधिक गांवों के ऊपर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।
किसानों की सैकड़ों भूमि में खड़ी फसलें बाढ़ के पानी में डूब गई है।