भक्त ने भगवान के लिए खोल अपना खजाना- मंदिर को किए करोड़ों दान
भक्त ने ईश्वर के लिए खजाना खोल कर मंदिर को 1.01 करोड़ का दान दिया है।;
हैदराबाद। भगवान के प्रति अटूट श्रद्धा दिखाते हुए भक्त ने ईश्वर के लिए खजाना खोल कर मंदिर को 1.01 करोड़ का दान दिया है।
बृहस्पतिवार को मिल रही बड़ी जानकारी के मुताबिक हैदराबाद के भक्त के. श्रीकांत ने तिरुपति स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के संरक्षक तिरुमला तिरुपति देवस्थानम की दो शाखाओं को 1.01 करोड रुपए का दान दिया है।
मंदिर कमेटी की ओर से बताया गया है कि के. श्रीकांत की ओर से दिए गए कुल दान में से एक करोड रुपए सी अन्ना प्रसादम ट्रस्ट तथा 10 लाख रुपए एसवी गौ संरक्षण ट्रस्ट को दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट दुनियाभर के भक्तों से मिले दान के पैसों को राष्ट्रीयकृत बैंकों में जमा करता है और उस पर मिलने वाले ब्याज से मंदिर में आने वाले भक्तों को भोजन कराने का खर्च चलाता है।
तिरुमला तिरुपति देवस्थानम दुनिया का सबसे धनी हिंदू तीर्थ स्थल संचालित करने वाला ट्रस्ट बताया जाता है।