ट्रैक्टर ट्राली की मार से बेहाल पुलिया जमीन में समाई- आवागमन बाधित

ट्रैक्टर ट्राली पुलिया के ऊपर से होकर गुजर रही थी तो ट्रैक्टर तो वहां से निकल गया।;

Update: 2025-07-06 05:44 GMT

आगरा। ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली के बोझ से बुरी तरह कर्राह उठी पुलिया भरभराकर जमीन में समा गई। पुलिया के ऊपर से ट्रैक्टर तो गुजर गया लेकिन जैसे ही ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली उसके ऊपर से निकलने लगी तो वजन की मार से बेहाल पुलिया टूट गई और ट्राली नाले में धंस गई।

रविवार को आगरा के सदर थाना क्षेत्र के नगला पद्मा गांव से होते हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिया के ऊपर से गुजर रही थी। ट्रॉली में क्षमता से अधिक ईंटें भरी हुई थी, जिसके चलते जिस समय ट्रैक्टर ट्राली पुलिया के ऊपर से होकर गुजर रही थी तो ट्रैक्टर तो वहां से निकल गया।


लेकिन जैसे ही ईंटों से भरी ट्राली पुलिया के ऊपर पहुंची तो ईंटों के वजन से बुरी तरह कर्राह उठी पुलिया जमीन में धंस गई, जिसके चलते ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली भी वहीं पर फंस गई।

बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त कुछ लोग पुलिया पर बैठे हुए थे, लेकिन गनीमत इस बात की रही है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

पुलिया के धंसने से इलाके के लोगों का आवागमन प्रभावित हो गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक पुलिया काफी समय से जर्जर स्थिति में थी, जबकि इस रास्ते से होकर बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने कई बार प्रशासन और ग्राम प्रधान को जर्जर हो चुकी पुलिया की बाबत जानकारी दी थी लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया।Full View

Tags:    

Similar News