लाखों के कैश के साथ पकड़े गए घूसखोर एएसपी को एसीबी से हटाया
27 जून को शिवदासपुरा से पकड़े गए एएसपी जगराम मीणा को कार्य मुक्त कर दिया गया है।
जयपुर। लाखों रुपए की नगदी के साथ रिश्वतखोरी एवं वसूली के आरोप में पकड़े गए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एएसपी को विभाग से हटा दिया गया है। एसीबी की ओर से एएसपी को एपीओ या सस्पेंड करने के लिए अब गृह विभाग को चिट्ठी भेजी जाएगी।
शनिवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी डॉ रवि प्रकाश मेहरडा की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत 27 जून को जयपुर के शिवदासपुरा से रिश्वतखोरी के मामले में पकड़े गए एएसपी जगराम मीणा को कार्य मुक्त कर दिया गया है।
जयपुर में हुई छापामार कार्यवाही के दौरान विभाग से हटाए गए एएसपी जगराम मीणा की कार से 9 लाख 35 हजार रुपए की नकदी बरामद हुई थी।
बाद में एएसपी के जयपुर के जगतपुरा स्थित घर की तलाशी में 40 लाख 50 हजार रुपए नकद बरामद हुए थे। जांच में सामने आया कि भीलवाड़ा से हटाए जाने के बाद भी एएसपी जगराम मीणा वसूली की रकम इकट्ठा कर रहा था।
महंगी शराब के शौकीन एसीबी के एसीपी ने घर के भीतर ही मिनी बार बना रखा था। रिश्वतखोर एसीपी दो महीने से विजिलेंस विंग के रडार पर था। 27 जून को शिवदासपुरा से पकड़े गए एएसपी जगराम मीणा को कार्य मुक्त कर दिया गया है।