मकान में लगी आग में किराए पर रह रहे हेड कांस्टेबल की जिंदा जलकर मौत

कमरे में पूरी तरह से धुआं भर चुका था। उनके बिस्तर से भी आग की लपटें उठ रही थी।

Update: 2025-11-19 11:57 GMT

मेरठ। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के साकेत में किराए का मकान लेकर रह रहे ऐड कांस्टेबल की घर में लगी आग की चपेट में आकर मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मकान में लगी आग पर काबू पाया है।

महानगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के साकेत के शर्मा नगर में संजय कुमार के मकान में किराए का कमरा लेकर रह रहे जनपद शामली के कांधला के रहने वाले हेड कांस्टेबल विभोर तोमर की आग में जलकर मौत हो गई है।

घटना का उस समय पता चला जब आसपास के लोगों ने हेड कांस्टेबल के कमरे से धुआं उठता हुआ देखा। खिड़की से झांककर देखा तो हेड कांस्टेबल बिस्तर पर बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे और कमरे में पूरी तरह से धुआं भर चुका था। उनके बिस्तर से भी आग की लपटें उठ रही थी।

स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद आग बुझाने की गाड़ी के साथ फायर ब्रिगेड के कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंची फायर कर्मियों ने जब तक आग बुझाई उस वक्त तक हेड कांस्टेबल की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।Full View

Similar News