सर्च ऑपरेशन टीम को लीड कर रहे कमीशंड ऑफिसर खड़ी ढलान से...
इसी दौरान वह खड़ी ढलान से फिसल गए और खाई में जा गिरे।
श्रीनगर। मेंढर सेक्टर में सर्च ऑपरेशन टीम को लीड कर रहे जूनियर कमिशंड ऑफिसर खड़ी ढलान से फिसल कर खाई में जाकर गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई है।
जम्मू कश्मीर के पुंछ जनपद के मेंढर सेक्टर में हुए एक बड़े हादसे में इंडियन आर्मी के जूनियर कमिशंड ऑफिसर की मौत हो गई है। जानकारी मिल रही है कि शुक्रवार की देर शाम जूनियर कमिशंड ऑफिसर बेहराम गल्ला के सेरी मस्तान इलाके में सर्च कर रही ऑपरेशन टीम को लीड कर रहे थे।
इसी दौरान वह खड़ी ढलान से फिसल गए और खाई में जा गिरे। हादसा होने के तुरंत बाद इंडियन आर्मी के जवानों ने रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन जूनियर कमीशंड ऑफिसर की मौत हो चुकी थी। खाई से निकाले गए जूनियर कमीशंड ऑफिसर के शव को अब उनके पैतृक गांव भेज दिया गया है।