सरसों के खेत में बैठे दिखाई दिए तेंदुए ने ग्रामीणों की सांसे अटकाई

ग्रामीणों के मुताबिक बिरालसी से आ रहे गाड़ी सवार कुछ ग्रामीणों ने पुलिस की डायल 112 नंबर गाड़ी के साथ मिलकर उक्त तेंदुए को देखा है।

Update: 2025-11-22 07:19 GMT

मुजफ्फरनगर। सरसों के खेत में तेंदुए के बैठे दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत पसर गई है। सड़क किनारे बैठे तेंदुए को देखकर ग्रामीणों ने वन विभाग से अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव रोनी हरजीपुर और बिरालसी के बीच स्थित नसीब सिंह के सरसों के खेत में तेंदुए के दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई है।

ग्रामीणों के मुताबिक बिरालसी से आ रहे गाड़ी सवार कुछ ग्रामीणों ने पुलिस की डायल 112 नंबर गाड़ी के साथ मिलकर उक्त तेंदुए को देखा है। दोनों गाड़ियों की रोशनी में स्पष्ट दिखाई दे रहा तेंदुआ सरसों के खेत में के समीप सड़क के किनारे आराम से बैठा हुआ था।

सरसों के खेत में तेंदुए के दिखाई देने को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता विकास शर्मा ने बताया है कि बीती रात खेत में दिखाई दिया यह तेंदुआ पिछले एक महीने से इलाके में विचरण कर रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि वन विभाग को कई मर्तबा सूचित किया जा चुका है, लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने अभी तक अपने हाथ पैर नहीं हिलाये है, जिससे किसी बड़े हादसे का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में विचरण कर रहे तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ने का आग्रह किया है, जिससे किसी अनहोनी से बचा जा सके।Full View

Similar News