पुल की रेलिंग तोड़कर हवा में उडी कार नाले में समाई- एक युवक की मौत

दोबारा लौटते समय उसकी तेज रफ्तार कार पुल से टकराने के बाद हवा में उछलते हुए नाले में जा गिरी, जिससे शेखर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

Update: 2025-11-22 08:09 GMT

मऊ। शादी समारोह से परिजनों को घर पहुंचाने के बाद वापस लौट रहा युवक हादसे का शिकार हो गया। बेकाबू हुई युवक की तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग तोड़कर नाले में गिर गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हलधरपुर थाना क्षेत्र में हुए हादसे में रतनपुरा ब्लाक के नगवा गांव का रहने वाला 21 वर्षीय शेखर सिंह बारात में आए कुछ लोगों को सिद्धि विनायक मैरिज होम रतनपुरा में छोड़ने के बाद अपने घर जा रहा था। दोबारा लौटते समय उसकी तेज रफ्तार कार पुल से टकराने के बाद हवा में उछलते हुए नाले में जा गिरी, जिससे शेखर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।


घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची हलधरपुर पुलिस ने कार में फंसे युवक को बाहर निकाला, लेकिन उस समय तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। माता-पिता के इकलौते बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।Full View

Similar News