बॉल उठाने गया बच्चा ट्रांसफार्मर से चिपका- झुलसे बालक की चली गई...
गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराए गए बालक की ट्रीटमेंट के दौरान मौत हो गई है।;
लखनऊ। खेलते समय ट्रांसफार्मर के नजदीक पहुंची क्रिकेट बाॅल को उठाने के लिए पहुंचा बालक ट्रांसफार्मर में दौड़ रहे करंट की चपेट में जाकर उसी से चिपक गया, गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराए गए बालक की ट्रीटमेंट के दौरान मौत हो गई है। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
रविवार को राजधानी लखनऊ के फूलबाग स्थित शंकर कॉलोनी में रहने वाला 8 वर्षीय मोहम्मद फहद मोहल्ले के अन्य बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। खेलते समय मारे गए शॉट के चलते क्रिकेट की बॉल जमीन पर रखें ट्रांसफार्मर के समीप चली गई।
8 वर्षीय बालक जब क्रिकेट की बाॅल को उठाने के लिए वहां पर पहुंचा तो वह ट्रांसफार्मर में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गया, ट्रांसफार्मर से बालक को चिपके देखकर आसपास के लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर लाठी डंडों की सहायता से ट्रांसफार्मर से चिपके बच्चे को अलग किया और उसे नजदीकी अस्पताल में ले गए, जहां ट्रीटमेंट के दौरान बालक की मौत हो गई है।
मोहल्ले वासियों ने कहा है कि जमीन पर रखें ट्रांसफार्मर को सही ठिकाने पर रखे जाने की कई बार उनके द्वारा विद्युत विभाग से डिमांड की गई थी, लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों ने जिस स्थान पर यह ट्रांसफार्मर रखा है उसकी सुरक्षा बाड की व्यवस्था करना उचित नहीं समझा, इसके चलते आज 8 साल का बालक हादसे का शिकार हो गया।