मुख्यमंत्री ने बेंगलुरु भगदड़ का ठीकरा भीड़ पर फोड़ा- बोले ऐसी....

सरकार जिम्मेदार नहीं है, हमेशा भीड़ के अचानक बेकाबू हो जाने से भगदड़ होती है।;

Update: 2025-08-22 08:13 GMT

बेंगलुरु। मुख्यमंत्री ने विधानसभा के भीतर बेंगलुरु में आरसीबी टीम की जीत के जुलूस के दौरान मची भगदड़ का ठीकरा भीड़ के ऊपर फोड़ते हुए कहा है कि इसके लिए राज्य की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार नहीं है, हमेशा भीड़ के अचानक बेकाबू हो जाने से भगदड़ होती है।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री सीधा सिद्धारमैया ने कर्नाटक विधानसभा में पिछले दिनों रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की जीत के बाद निकाले जा रहे जुलूस के दौरान बेंगलुरु में हुई भगदड़ पर जवाब देते हुए कहा है कि इस प्रकार की घटनाएं कर्नाटक में ही नहीं बल्कि देश और दुनिया में कई मर्तबा हो चुकी है। पिछले 10 सालों के भीतर भारतीय जनता पार्टी के शासन वाले राज्यों में ही भगदड़ की 20 घटनाएं हो चुकी है।

मुख्यमंत्री ने भगदड़ की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने हुए दो टूक कहा है कि इसके लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि भगदड़ हमेशा भीड़ के अचानक बेकाबू हो जाने से ही होती है।

उन्होंने कहा है कि बेंगलुरु के लोगों ने इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु की जीत को अपनी विजय माना और इसी वजह से भीड़ का नियंत्रण बिगड़ गया जिससे हादसा हो गया।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर कहा है कि जब कोरोना काल में चामराजनगर में ऑक्सीजन की कमी से 36 लोगों की मौत हो गई थी तब क्या आपने बीजेपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री बोम्मई को इसके लिए जिम्मेदार और दोषी करार दिया था?

Tags:    

Similar News