बेकाबू हुई कार रेलिंग तोड़कर ब्रिज से गिरी- एयरबैग खुलने से ड्राइवर...
कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए पुल से नीचे जा गिरी।;
बांदा। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार सामने से आ रही रोडवेज बस से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए पुल के नीचे जा गिरी। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन एयरबैग के समय रहते खुल जाने से ड्राइवर और अन्य पैसेंजर की जान बच गई।
बांदा जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र के पुराने पुल पर हुए दिल दहलाने वाले हादसे में सामने से आ रही रोडवेज बस से टकराने से बचने के प्रयासों के दौरान कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए पुल से नीचे जा गिरी।
हादसे को देख रहे लोगों की सांस हलक के भीतर ही अटक गई। पुल से नीचे गिरी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन कार में लगे एयरबैग के समय रहते खुल जाने से गाड़ी के ड्राइवर और उसमें सवार अन्य लोगों की जान बच गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए क्रेन की मदद से पुल से नीचे गिरकर क्षतिग्रस्त हुई कार को बाहर निकलवाया।
घटना से काफी समय तक क्षेत्र में अफरातफरी माहौल बना रहा। आम जनमानस का कहना है कि एयरबैग खुलने से बची कई लोगों की जान की यह घटना इस बात को दर्शाती है कि आधुनिक गाड़ियों में लगे सुरक्षा उपकरणों का क्या महत्व है।