अंडरपास में भरे पानी एवं दलदल में फंसी गाडी-पुलिस ने अपनी..

कुछ दूर चलने के बाद गाड़ी अंडरपास में भरे पानी और दलदल में फंसकर बीच रास्ते बंद हो गई।

Update: 2025-09-15 12:09 GMT

सहारनपुर। मानसूनी बारिश अभी तक लोगों के लिए बुरी तरह से आफत बनी हुई है। खुडाना अंडर पास से होकर निकल रही गाड़ी वहां पर भरे पानी और दलदल में फंसकर बीच में ही बंद हो गई। गुहार पर पहुंची पुलिस ने रस्सी बांधकर दलदल में फंसी गाड़ी को किसी तरह बाहर निकाला।

जनपद सहारनपुर के ननौता थाना क्षेत्र के खुडाना में बनाए गए अंडरपास से होकर एक गाड़ी निकल रही थी। ड्राइवर को अंडरपास में कितना पानी भरा है? इसका अंदाजा नहीं था।

जिस समय गाड़ी अंडरपास से होकर निकल रही थी तो उस वक्त उसमें तकरीबन 2 फीट तक पानी भरा हुआ था। कुछ दूर चलने के बाद गाड़ी अंडरपास में भरे पानी और दलदल में फंसकर बीच रास्ते बंद हो गई।

अंडरपास में गाड़ी बंद होने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी वैन में रस्सी के सहारे दलदल में फंसी उक्त गाड़ी को बांधकर काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी गाड़ी निकालने में पुलिस का सहयोग किया।

उल्लेखनीय है कि इलाके में जितने भी रेलवे द्वारा अंडरपास बनाए गए हैं वह मानसून के मौसम में अब लोगों के लिए एक बड़ी मुसीबत बने हुए हैं। शायद ही ऐसा कोई अंडरपास रहा हो जिसमें जल भराव नहीं हुआ है।Full View

Similar News