टैंकर की टक्कर से उछली कार गड्ढे में गिरी-दादा दादी और पोती की मौत

कानपुर हाईवे पर बेकाबू हुए टैंकर ने कार में टक्कर मार दी। हवा में उछली कार सड़क किनारे 5 फुट नीचे गड्ढे में जाकर गिरी,;

Update: 2025-05-30 09:54 GMT

लखनऊ। कानपुर हाईवे पर बेकाबू हुए टैंकर ने कार में टक्कर मार दी। हवा में उछली कार सड़क किनारे 5 फुट नीचे गड्ढे में जाकर गिरी, जिससे कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दादा, दादी तथा पोती की मौत हो गई। घायल हुए ड्राइवर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


राजधानी लखनऊ के कृष्ण नगर इलाके का रहने वाला परिवार लखनऊ-कानपुर हाईवे से होते हुए बृहस्पतिवार की रात वापस लौट रहा था। दांत की दवा लेने के लिए गया यह परिवार जिस समय वापसी में अकबरपुर गांव के पास पहुंचा तो उसी समय अनियंत्रित टैंकर ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी।टैंकर की टक्कर लगते ही हवा में उछली कार सड़क किनारे तकरीबन 5 फीट नीचे गड्ढे में जाकर गिरी, इस हादसे में दादा-दादी और पोती की मौत हो गई है।


हादसा होते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में कार के शीशे तोड़कर भीतर फंसे चार लोगों को बाहर निकाला, उस समय तक दादी और पोती की मौत हो चुकी थी। ड्राइवर और दादा को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर पर लाया गया, जहां इलाज के दौरान दादा की भी मौत हो गई। उधर इस हादसे में बुरी तरह जख्मी हुए ड्राइवर की हालत मरणासन्न होना बताई जा रही है। हादसे के बाद टैंकर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया, पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है। मृतकों के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News