बलात्कार मामले में गिरफ्तार बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का भाई हुआ बीमार

बीजेपी अध्यक्ष के भाई को अदालत में पेश कर उसका रिमांड मांगेगी।

Update: 2025-10-11 04:54 GMT

शिमला। 25 साल की लड़की के साथ उपचार के बहाने रेप के मामले में गिरफ्तार किए गए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष के भाई की तबीयत बिगड़ गई है। फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने पर अब पुलिस बीजेपी अध्यक्ष के भाई को अदालत में पेश कर उसका रिमांड मांगेगी।

शनिवार को सोलन पुलिस द्वारा बीते दिन की देर शाम 25 साल की लड़की के साथ ट्रीटमेंट के बहाने रेप करने के मामले में गिरफ्तार किए गए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिंदल के भाई वैद्य रामकुमार बिंदल की उस समय हालत बिगड़ गई, जब पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी को मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर गई थी।


बताया जा रहा है कि मेडिकल के दौरान आरोपी वैद्य के सीने में दर्द उठा, इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया, जहां आरोपी के विभिन्न टेस्ट किया जा रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के वैद्य भाई रामकुमार बिंदल पर 25 साल की युवती ने उपचार के बहाने रेप का आरोप लगाया है। युवती के मुताबिक 7 अक्टूबर को उसके साथ रेप की वारदात अंजाम दी गई थी। इसके बाद 8 अक्टूबर को युवती ने सोलन के महिला थाने में पहुंचकर रामकुमार बिंदल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

उधर रेप के इस मामले का महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह से फोन कॉल कर मामले की रिपोर्ट मांगी है।Full View

Tags:    

Similar News