सरकारी मेडिकल कॉलेज के बाथरूम में मिली नवजात बच्ची की लाश
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार बच्ची तकरीबन 5 महीने की थी।
श्रीनगर। सरकारी मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड के बाथरूम में नवजात बच्ची की लाश मिलने से चारों तरफ हड़कंप मच गया, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीएनए सैंपल भी जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजे गए हैं।
मंगलवार को जम्मू और कश्मीर के डोड़ा स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड के बाथरूम में एक नवजात बच्ची का शव मिलने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार बच्ची तकरीबन 5 महीने की थी।
अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर तनवीर अहमद ने बताया है कि बच्ची का शव सफाई के दौरान सफाई कर्मी को मिला था। अस्पताल के कर्मचारियों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और डीएनए सैंपल जांच के लिए फोरेंसिक लैब भिजवाए हैं।