कूलर की हवा ने जयमाला के दौरान घरातियों बारातियों में करा दिया खूनी...

उपचार के लिए अस्पताल ले जाएं गये युवक की मौत हो गई।;

Update: 2025-05-16 12:29 GMT

जौनपुर। कूलर की हवा को लेकर जयमाला के दौरान बारातियों एवं घरातियों में हुए संघर्ष में एक बाराती की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है। पुलिस की मौजूदगी में ही शादी की रस्में पूरी कराकर दुल्हन को ससुराल के लिए विदा किया गया।

प्रतापगढ़ जनपद के भूजेपुर गांव के रहने वाले रामजी मौर्य के बेटे सुनील मौर्य की बारात गुरुवार की रात महाराजगंज के क्षेत्र पंचायत सदस्य और बरहुपुर के रहने वाले वीरेंद्र मौर्य की चचेरी बहन खुशबू मौर्य से शादी के लिए पहुंची थी।

निर्धारित समय पर पहुंची बारात का हंसी-खुशी के साथ स्वागत और द्वारचार हुआ। इसके बाद जिस समय लोग जयमाला के लिए बैठे थे तो इसी दौरान किसी घराती ने कूलर की हवा लेने के लिए उसका मुंह अपनी तरफ मोड़ लिया। इसे लेकर बारातियों ने जब विरोध किया तो दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी।

देखते ही देखते विवाद ने संघर्ष का रूप धारण कर लिया। मारपीट होने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। भगदड़ के बीच जयमाला का कार्यक्रम रुक गया।

मारपीट के दौरान कुछ लोगों ने बारात में आए 34 साल के कमल कुमार को बुरी तरह से पीट दिया, जिससे उसकी हालत पतली हो गई। उपचार के लिए अस्पताल ले जाएं गये युवक की मौत हो गई।

उधर मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में अपनी मौजूदगी में शादी की अन्य रस्म पूरी कराई और सवेरे के समय दुल्हन को उसकी ससुराल के लिए विदा किया।

पुलिस ने युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद मारपीट करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।Full View

Tags:    

Similar News