कर्नाटक भाग गया था 15 हजार का इनामी- पुलिस वहीं से कर लाई गिरफ्तार
15 हजार रुपए के इनामी गैंगस्टर बदमाश फिरोज को कर्नाटक से गिरफ्तार कर लाई पुलिस;
मुजफ्फरनगर। गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित और 15 हजार का इनामी बदमाश फिरोज दिल्ली छोड़कर कर्नाटक भाग गया था। मुजफ्फरनगर पुलिस उसे वहीं से गिरफ्तार कर ले आई है।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के तितावी थाने में फिरोज पुत्र इश्तियाक निवासी सब्जी मंडी, बिकम सिंह कॉलोनी, फर्श बाजार ,शाहदरा, दिल्ली के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था। बताया जाता है कि गैंगस्टर के मुकदमे में फिरोज वांछित चल रहा था। उसके उसकी फरारी के चलते पुलिस ने उसे पर 15 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया था।
बताया जाता है कि फिरोज के खिलाफ तितावी थाने पर चोरी और गैंगस्टर सहित पांच मुकदमे दर्ज हैं। बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली कि 15 हजार रूपये का इनामी फिरोज कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु में छुपा हुआ है । 1 साल से फरार चल रहे फिरोज की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन मे तितावी थाना प्रभारी ने तितावी थाने के सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार, हेड कांस्टेबल गौरव राणा,कांस्टेबल सचिन तथा सर्विलांस सेल के हेड कांस्टेबल मनीष कुमार को लगाया हुआ था। बताया जाता है कि सर्विलांस के आधार पर पुलिस टीम ने फिरोज को बेंगलुरु कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया है।