20 साल बाद गले मिले ठाकरे ब्रदर्स - महाराष्ट्र की सियासत में हलचल

बालासाहेब ठाकरे के साथ उनके भतीजे राज ठाकरे भी सियासत में सक्रिय थे;

Update: 2025-07-05 08:14 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा उलट फेर होने की संभावनाएं जताई जाने लगी है। दरअसल महाराष्ट्र की राजनीति में 20 साल बाद ठाकरे ब्रदर्स एक मंच पर दिखाई पड़े और इसका श्रेय राज ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस को दिया है ।

गौरतलब है कि बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र के बड़े चेहरे के तौर पर जाने जाते थे। बालासाहेब ठाकरे के साथ उनके भतीजे राज ठाकरे भी सियासत में सक्रिय थे लेकिन दो दशक पहले राज ठाकरे ने शिवसेना से अलग होकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से नाम से राजनीतिक दल बना लिया था। तब से बाला साहब ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच गहरी खाई बन गई थी।

बताया जाता है कि मुंबई के वर्ली में मराठा विजय दिवस मनाने के लिए राज ठाकरे अपने परिवार के साथ मंच पर पहुंचे तो उद्धव ठाकरे भी अपने परिवार के साथ इस कार्यक्रम में पहुंच गए। बताया जाता है कि जब दोनों ठाकरे ब्रदर्स मंच पर पहुंचे तो दोनों गले लगे। ठाकरे ब्रदर्स के गले मिलने के बाद से महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा उलट फिर होने की संभावना एक जताई जा रही है। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि मैं और उद्धव ठाकरे आज 20 साल बाद एक साथ आए हैं जो काम बाला साहब ठाकरे नहीं कर पाए थे वह काम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कर दिखाया। हम दोनों को एक साथ लाने का पूरी तरह से श्रेय देवेंद्र फडणवीस को जाता है।Full View

Similar News