बैतूल में RSS प्रचारक से मारपीट के बाद तनाव, पांच आरोपी हिरासत में

मुलताई में सांप्रदायिक तनाव, RSS प्रचारक की पिटाई के विरोध में प्रदर्शन

Update: 2025-10-10 06:41 GMT

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई में गुरुवार शाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रचारक के साथ हुई मारपीट के बाद तनाव फैल गया। घटना के विरोध में लोगों ने थाने का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। बढ़ते विवाद को देखते हुए प्रशासन ने नगर में सुरक्षा बढ़ा दी है और कई इलाकों में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

आपको बता दें कि मुलताई तहसील मुख्यालय पर गुरुवार शाम RSS के जिला प्रचारक शिशुपाल यादव के साथ मारपीट की घटना हुई। बताया गया कि तेज गति से वाहन चलाने को लेकर कुछ युवकों से उनका विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि युवकों ने प्रचारक की पिटाई कर दी। घटना की जानकारी फैलते ही हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंच गए और पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग करने लगे। भीड़ ने नारेबाजी करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। देर शाम तक मुलताई थाने के बाहर सैकड़ों लोग जमा रहे और प्रदर्शन करते रहे। प्रशासन ने भीड़ को शांत करने के लिए कार्रवाई का भरोसा दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। थाने लाए जाने के दौरान भीड़ ने पुलिस वाहन को रोकने की कोशिश की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

घटना के बाद मुलताई का मुख्य बाजार बंद कर दिया गया। दुकानदारों ने सुरक्षा की दृष्टि से स्वेच्छा से दुकानें बंद रखीं। पुलिस ने आसपास के थानों से अतिरिक्त बल बुलाकर संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त और तैनाती बढ़ा दी है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल नगर में स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन तनाव बरकरार है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अन्य संबंधित आरोपियों की तलाश जारी है।

Tags:    

Similar News