प्रचार करने गए तेज प्रताप को तेजस्वी के समर्थकों ने खदेड़ा-फेंकें पत्थर

राजनीतिक दलों के नेताओं की जंग का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

Update: 2025-10-30 07:01 GMT

पटना। विधानसभा चुनाव में अपनी अपनी की पार्टी को अधिक से अधिक जीत दिलाने की जद्दोजहद कर रहे दो भाइयों की जंग खुलकर सामने आ गई है। चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे तेज प्रताप को अपने भाई तेजस्वी के समर्थकों के विरोध का सामना करना पड़ा। पथराव होने पर वह वापस लौट आए।

बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर दो राजनीतिक दलों के नेताओं की जंग का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

वीडियो के मुताबिक जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव अपनी पार्टी के उम्मीदवार जय सिंह राठौर के समर्थन में महनार में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे।

बताया जा रहा है कि जिस समय तेज प्रताप यादव का काफिला महुआ के लिए रवाना हुआ, तभी उनके भाई तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के समर्थकों ने काफिले को घेर लिया।

इस दौरान भीड़ ने उन्हें कुछ दूर तक खदेडा और इस दौरान पत्थर बाजी भी की।

पत्थर बाजी किए जाने से इलाके में अफरातफरी फैल गई और मौके पर मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।Full View

Tags:    

Similar News