शिक्षक अभ्यर्थियों ने घेरा शिक्षा मंत्री का आवास- महिला अभ्यर्थी को...
पुलिस घेराव कर रहे अभ्यर्थियों को घसीट कर और महिलाओं को टांगकर गाड़ियों में बैठाकर ले गई।
लखनऊ। राजधानी में इकट्ठा हुए 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री का आवास घेर लिया और शिक्षा मंत्री से मिलने की डिमांड की। मौके पर पहुंची पुलिस घेराव कर रहे अभ्यर्थियों को घसीट कर और महिलाओं को टांगकर गाड़ियों में बैठाकर ले गई।
शनिवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव कर दिया। योगी बाबा न्याय करो, सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करो का नारा लगाते हुए शिक्षा मंत्री से मिलने की डिमांड कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस अपनी गाड़ी में बैठाकर इको गार्डन ले गई।
इस दौरान पुलिस कर्मियों ने बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को घसीट कर अपनी गाड़ी में बैठाने के साथ-साथ महिलाओं को टांगकर जबरिया अपनी गाड़ियों में बैठाया।
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट में सरकार की लचर पैरवी की वजह से उन्हें नियुक्ति नहीं मिल पा रही है। वह पिछले 5 साल से रोजगार पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों में प्रदेश भर के महिला और पुलिस अभ्यर्थी शामिल है।