दो राजनीतिक दलों के विधायकों के समर्थकों में झड़प-एक की मौत

दो राजनीतिक दलों के विधायकों के समर्थकों के बीच प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के पहले बैनर लगाने के मामले को लेकर हुई झड़प के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

Update: 2026-01-02 06:15 GMT

बेंगलुरु। दो राजनीतिक दलों के विधायकों के समर्थकों के बीच प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के पहले बैनर लगाने के मामले को लेकर हुई झड़प के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस दौरान गोली चलने की आवाज भी सुनी गई है। 

कर्नाटक के बल्लारी जनपद में कांग्रेस और कल्याण राज्य प्रगति के विधायकों के समर्थकों के बीच हुई जोरदार झड़प हो गई। यह घटना उस समय हुई जब आज शुक्रवार को होने वाले वाल्मीकि प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम से पहले कांग्रेस कार्यकर्ता इलाके में बैनर लगाने पहुंचे थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक कल्याण राज्य प्रगति के विधायक जनार्दन रेड्डी और कांग्रेस विधायक भरत रेड्डी के समर्थकों के बीच प्रतिमा अनावरण के बैनर को लगाने को लेकर पहले आपस में कहासुनी हुई जो बाद में पथराव और मारपीट की घटना में तब्दील हो गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान गोली चलने की आवाज़ भी सुनी गई है। 

घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री और भरत रेड्डी के करीबी सतीश रेड्डी तुरंत मौके पर पहुंचे और आरोप है कि इस दौरान उनके एक गनमैन ने हवा में दो राउंड फायर किए। हिंसा की इस वारदात में मरने वाले व्यक्ति की पहचान कांग्रेस समर्थक राजशेखर के रूप में की गई है। हिंसा और झड़प की इस घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने जनार्दन रेड्डी के घर के आस-पास लोगों के जमाने पर रोक लगा दी है। पुलिस का कहना है कि इस दौरान इकट्ठा हुई भीड़ को तितर बितर करने के लिए उसे हल्का बल प्रयोग करना पड़ा था।

Tags:    

Similar News