स्कूल में अचानक गैस रिसाव- कई बच्चे बेहोश होकर गिरे- टीचर गोद में.

बड़ी संख्या में बच्चों के पहुंचते ही अस्पताल में अफरा तफरी मच गई।

Update: 2025-11-20 06:31 GMT

हरदोई। स्कूल में अचानक हुए गैस रिसाव की गंध फैलते ही घबरा कर बच्चे क्लास से बाहर भागे, इस दौरान कई बच्चे बेहोश होकर गिर पड़े, टीचरों ने गोद में उठाकर बच्चों को बाहर निकाला। बड़ी संख्या में बच्चों के पहुंचते ही अस्पताल में अफरा तफरी मच गई।

बृहस्पतिवार को हरदोई के लायंस पब्लिक स्कूल में अचानक गैस का रिसाव हो गया। गंध फैलते ही बच्चे घबराकर कक्षाओं से बाहर की तरफ भागे, लेकिन 25 से ज्यादा बच्चे गैस रिसाव की चपेट में आ गए।


कई बच्चे बेहोश होकर गिर पड़े, जबकि कई बच्चों को खांसी और उल्टी होने लगी। स्कूल के टीचरों ने बच्चों को गोद में उठाकर बाहर निकाला और स्कूल की गाड़ियों से अस्पताल ले गए।


अचानक बड़ी संख्या में बच्चों के पहुंचने से अस्पताल में अफरा तफरी मच गई, बच्चों का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कई बालकों की हालत गंभीर बताई है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर गैस लीक के वास्तविक कारणों की जांच में जुट गए हैं। एसडीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।Full View

Similar News