DM उमेश मिश्रा के प्रयासों से मिली सफलता- जिले को मिली चौथी रैंक
प्रदेश में जनपद को सीएम डैशबोर्ड के लिए चौथी रैंक प्राप्त हुई।;
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा माह अप्रेल, 2025 के लिए सीएम डैशबोर्ड की रैंकिग जारी की गयी जिसमे जनपद को चौथी रैंक प्राप्त हुयी है। ज्ञात हो कि गत माह में जनपद मुजफ्फरनगर 5 वीं रैंक प्राप्त हुई थी। जिलाधिकारी उमेश मिश्राा के लगातार प्रयास करने एवं नियमित रुप से विभागों के साथ बैठक कर समीक्षा की गयी, जिस कारण जनपद की प्रगति मे वृद्धि हो रही है।
गौरतलब है कि गुणवत्तापूर्ण शिकायतों के निस्तारण एवं शासन की महत्वपूर्ण परियोजनाओं को नियमित रूप से समीक्षा करने एवं समस्त अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी योजनाओं को धरातल पर लाने हेतु जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं जिसके फलस्वरुप आज पूरे प्रदेश में जनपद को सीएम डैशबोर्ड के लिए चौथी रैंक प्राप्त हुई।