लग्जरी कारों से स्टंट-पुलिस के रोकने पर अश्लील इशारे कर भागे...
इस दौरान पुलिसकर्मी उनका वीडियो बनाने में व्यस्त रहे।;
गुरुग्राम। मेट्रो सिटी में लग्जरी कारों के भीतर सवार हुए हुडदंगियों ने सनरूफ से बाहर निकल कर स्टंट के जलवे दिखाएं। हरियाणवी एवं पंजाबी गाने बजाकर स्टंट कर रहे युवकों ने पुलिस के रोकने पर उसकी तरफ अश्लील इशारे किए और हाथ दिखाते हुए वहां से भाग गए।
मंगलवार को गुरुग्राम- दिल्ली एक्सप्रेस वे पर दर्जन भर लग्जरी गाड़ियों में सवार युवकों द्वारा बीच सड़क हुड़दंग उतारते हुए किए गए स्टंट का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
लग्जरी गाड़ियों में सवार युवकों ने अपने साथ दूसरों की भी जान की परवाह नहीं करते हुए सनरूफ से बाहर निकल कर पंजाबी एवं हरियाणवी गानों पर डांस किया। इस दौरान हुडदंगी युवाओं ने अपनी गाड़ियों को हाईवे पर डेंजर जोन में भी दौड़ाया, जिससे दूसरी गाड़ी वालों का जीवन खतरे में पड़ता दिखाई दिया।
लग्जरी गाड़ियों में हुड़दंग करते हुए स्टंट के जलवे बिखेर रहे युवाओं को जब यातायात पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो हुड़दंगी युवक पुलिस कर्मियों की तरफ अश्लील इशारे करते हुए टी ली ली झर्र करते हुए भाग गए।
इस दौरान पुलिसकर्मी उनका वीडियो बनाने में व्यस्त रहे। बाद में युवकों ने पुलिस और प्रशासन की कार्यवाही की चिंता से पूरी तरह मुक्त होकर अपने स्टंट के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पुलिस को चुनौती पेश की।
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले एक्सप्रेस वे पर अंजाम दी गई स्टंट एवं हुड़दंग की इस घटना में शामिल एक भी आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।