एस.डी. कॉलेज ऑफ फार्मेसी में छात्राओं ने दिखाई मेंहदी कला की अनोखी छटा
भारतीय संस्कृति को थीम बनाकर अपनी मेंहदी को विशेष अर्थ प्रदान किया।
मुज़फ्फरनगर। एस0 डी0 कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड वोकेशनल स्टडीज़ मुजफ्फरनगर में छात्राओं की सृजनात्मकता और पारंपरिक कला को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से एक रंगारंग मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज के सांस्कृतिक गतिविधि कैलेंडर के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें बी.फार्मा और डी.फार्मा के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होती हैं। उन्होंने कहा कि फार्मेसी जैसे तकनीकी पाठ्यक्रम में रचनात्मक गतिविधियों का समावेश छात्रों को संतुलित एवं सकारात्मक सोच विकसित करने में मदद करता है।
मेंहदी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी कल्पनाशक्ति, सौंदर्यबोध और पारंपरिकता का अनूठा संगम प्रस्तुत किया। किसी ने राजस्थानी डिज़ाइन उकेरी तो किसी ने आधुनिक फ्यूजन पैटर्न बनाकर सबका ध्यान आकर्षित किया। कुछ प्रतिभागियों ने तीज-त्योहार और भारतीय संस्कृति को थीम बनाकर अपनी मेंहदी को विशेष अर्थ प्रदान किया।
निर्णायक मंडल मे डा0 वैशाली, डा0 पायल दीपक, डा0 हुमा सैफी, मि0 सना जैदी शामिल रहे, जिन्होंने डिज़ाइन की सुंदरता, रचनात्मकता, स्वच्छता और थीम के अनुरूपता के आधार पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। कई छात्राओं ने अपने हाथों पर ऐसी मेंहदी रचाई कि देखने वाले उनकी कला के कायल हो गए। प्रतियोगिता का उद्देश्य केवल प्रतिस्पर्धा तक सीमित नहीं था, बल्कि छात्रों में भारतीय परंपरा, सृजनशीलता और टीम भावना को बढ़ावा देना था।
प्रतियोगिता के परिणाम में प्रथम स्थान पर डी0फार्मा द्वितीय वर्ष की छात्रा मुस्कान,, द्वितीय स्थान पर बी0फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा उज़मा और तृतीय स्थान पर डी0फार्मा प्रथम वर्ष की दीपा रही। विजेता प्रतिभागियों को निदेशक एवं संकाय अध्यापकों द्वारा प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं स्टॉफ, डा0 वैशाली, डॉ भुवनेन्द्र सिंह, डॉ निशा सिंह, डॉ पोपिन कुमार, डॉ पायल दीपक, मीनू देवी, रितू कौशिक, आसिफ खान, प्रवीन कुमार, दीपिका, संजीव रतन तिवारी, कुलदीप सैनी, मिनाता, मौ0 जूबैर, प्रभा, नसीम अहमद, पल्लवी, अंशु पंवार, निदा बेबी, महिमा, पियूष, सुबोध कुमार, सना जैदी, सोनू कुमार, एलिश, अमन, स्मृति माथूर, आस्था, उत्सव गर्ग, शुभम शर्मा, आदि उपस्थित रहे।