प्रिंसिपल को लेकर बच्चों में उबाल- खुद को हॉस्टल में किया बंद
चिट्ठी लिखकर प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की डिमांड की है।;
लखीमपुर खीरी। जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने प्रिंसिपल को हटाने की डिमांड करते हुए खुद को हॉस्टल के कमरे के भीतर बंद कर लिया है। छात्रों ने जिलाधिकारी को चिट्ठी लिखकर प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की डिमांड की है।
सोमवार को लखीमपुर में जवाहर नवोदय स्कूल में कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के स्टूडेंट ने खुद को हॉस्टल के भीतर बंद कर लिया है। बच्चों का आरोप है कि प्रिंसिपल अभद्र व्यवहार करते हुए बच्चों का मानसिक रूप से उत्पीड़न करते हैं। स्कूल के स्टाफ के सामने बच्चों की पिटाई की जाती है। प्रिंसिपल की कार्य शैली को लेकर स्कूल में डर का माहौल है।
सवेरे 8:00 बजे से खुद को हॉस्टल में बंद करने वाले बच्चों का कहना है कि जब तक असिस्टेंट कमिश्नर नवोदय विद्यालय, जिलाधिकारी अथवा कोई अन्य बड़े अफसर मौके पर नहीं आते हैं उस वक्त तक वह किसी से बात नहीं करेंगे।
बच्चों के खुद को हॉस्टल के भीतर बंद कर लेने की जानकारी के तकरीबन 5 घंटे बाद सहायक आयुक्त विद्यालय नवोदय विद्यालय समिति सुमन कुमार राजधानी लखनऊ से लखीमपुर खीरी पहुंचे हैं।
छात्रों ने अपनी शिकायत कागज पर लिखकर उन्हें सौंप है और कहा है कि जब तक उनकी डिमांड पूरी नहीं होती है उस वक्त तक वह हॉस्टल से बाहर नहीं निकालेंगे। उधर प्रिंसिपल ने स्टूडेंट की ओर से लगाए गए सभी आरोपी को निराधार बताया है।
इससे पहले मितौली एसडीएम रेनू मिश्रा ने तहसीलदार ज्योति वर्मा को मौके पर भेजा था, खिड़की से झांककर उन्होंने बच्चों से बात करने की कोशिश की, लेकिन बच्चे उनके साथ बात करने को तैयार नहीं हुए।