यहाँ हुए भूकंप के जोरदार झटके महसूस - लोगों में फैली दहशत
4.92 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 26.93 डिग्री पूर्वी देशांतर में था।;
एथेंस, यूनान के क्रेते में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये हैं। जीएफजेड़ (भू-अनुसंधान केंद्र) जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने बताया कि मंगलवार को करीब 22:51 बजे महसूस किये गये भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गयी।
भूकंप का केंद्र 83.3 किलोमीटर की गहराई में 4.92 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 26.93 डिग्री पूर्वी देशांतर में था।