बिजली चोरों पर तगड़ी कार्रवाई - टीम ने 24 जगह पकड़ी चोरी काटे कनेक्शन
रावली, काकड़ा और सुरानी गांवों में दो दिवसीय अभियान के दौरान छापेमारी, 68 से अधिक घरों की जांच में सामने आई बिजली चोरी
गाजियाबाद। मुरादनगर क्षेत्र में बिजली चोरी पर लगाम कसने के लिए विद्युत विभाग ने बड़ा अभियान चलाया है। निगम की टीम ने दो दिवसीय छापेमारी के दौरान 24 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। सभी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL) ने मुरादनगर में बिजली चोरी रोकने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है। अभियान की शुरुआत ग्रामीण क्षेत्रों से की गई, जिसके तहत शनिवार को रावली, काकड़ा, सुरानी समेत आसपास के गांवों में छापेमारी की गई।
टीम ने करीब 68 से अधिक घरों की जांच की, जिसमें 24 उपभोक्ता बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए। अधिकारियों के मुताबिक कई जगहों पर लोग सीधे तार जोड़कर बिजली का उपयोग कर रहे थे। टीम ने मौके पर ही कनेक्शन काटे और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की।
अभियान का नेतृत्व कर रहे अधिशासी अभियंता ने बताया कि बिजली चोरी से विभाग को भारी नुकसान होता है। ऐसे में अब क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जाएगी और किसी भी प्रकार की बिजली चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विभाग की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे नियमित बिल जमा करें और वैध कनेक्शन का ही उपयोग करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई से बच पाना मुश्किल होगा।