लापरवाही पर SSP का एक्शन- 27 पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज

अभिषेक शर्मा और सुनील को भी सस्पेंड करने का फरमान जारी किया है।

Update: 2025-07-12 06:15 GMT

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए 27 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। निलंबित किए गए पुलिस कर्मी बिना परमिशन के लंबे समय से ड्यूटी से गैर हाजिर चल रहे थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने आरंभ हो चुकी श्रावण मास की कांवड़ यात्रा -2025 को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी कांवड़ यात्रा में लगाई थी, लेकिन छानबीन किए जाने पर पता चला कि 27 पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इसे अनुशासनहीनता और लापरवाही मानते हुए 27 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने का फरमान जारी किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कांवड़ ड्यूटी से गैर हाजिर मिले सब इंस्पेक्टर रविंद्र मलिक, महिला कांस्टेबल प्रीति, अंशु, शाइस्ता, हेड कांस्टेबल जोनी कुमार, सतेंद्र सिंह, संजीव कुमार, अमित कुमार, प्रवेश कुमार, अजेश कुमार, राकेश कुमार के अलावा कांस्टेबल दीपक माथुर, रवि चौहान, रवेन्द्र कुमार, गौरव कुमार, पवन कुमार, देवेन्द्र शर्मा, सूरज आर्य, अमित कुमार को सस्पेंड किया है।

एसएसपी ने कांस्टेबिल कपिल देव, मुकेश, राहुल, आकाश सिंह और कोशिंद्र के अलावा फालवर सुधीर कुमार, अभिषेक शर्मा और सुनील को भी सस्पेंड करने का फरमान जारी किया है।

Tags:    

Similar News