SSP ने दो थानों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था में सुधार के दिये निर्देश

थाना सिविल लाईन व महिला थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।;

Update: 2025-05-08 11:23 GMT

मुजफ्फरनगर। नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने शहर के थाना सिविल लाइन और महिला थाने का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में सुधार के संबंधित को निर्देश दिए और कहा पीड़ितों की समस्याएं सुनकर उनका गंभीरता के साथ समाधान किया जाए।


बृहस्पतिवार को नवांगतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा थाना सिविल लाईन व महिला थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, शस्त्रागार आदि का निरीक्षण करते हुए थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का बारिकी से निरीक्षण किया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नये सिरे से टॉप-10 अपराधियो को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब, जुआ व सट्टा की पूर्णतः रोकथाम करने, शातिर अपराधियों एवं हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन करने, आम जनता से शालीनतापूर्वक व्यवहार करने, महिला सम्बन्धी अपराधों की जाँच कर प्राथमिकता के आधार पर उनके ऊपर कार्यवाही करने, जनता की समस्या को ध्यानपूर्वक सुनने तथा उनकी समस्या का समय से निस्तारण करने व थाना क्षेत्र में नियमित रूप से पैट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया।Full View

Tags:    

Similar News