सपा सांसद फिर सुर्खियों में- रामजी लाल के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे
पूर्व विधायक अजीम भाई के अलावा समाजवादी पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
शिकोहाबाद। कब्रिस्तान की जमीन को लेकर चल रहे विवाद को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे सपा सांसद के खिलाफ वहां पहुंचे कुछ लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए। पुलिस को मामले में बीच बचाव करना पड़ा है।
शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पूर्व विधायक अजीम भाई के साथ एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।
उसी समय मेहराज अली की अगवाई में वहां पर पहुंचे लोगों ने सांसद के विरोध में मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद और पूर्व विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों नेता कब्रिस्तान के नाम पर उनकी जमीन हड़पना चाहते हैं।
मेहराज अली ने वार्निंग देते हुए कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह अपने परिवार के साथ आत्मदाह कर लेंगे और धर्म परिवर्तन भी कर लेंगे।
उधर सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा है कि जब तक दोषियों पर कार्यवाही नहीं होती है उनका विरोध जारी रहेगा।
इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है। इस मौके पर पूर्व विधायक अजीम भाई के अलावा समाजवादी पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।