कहीं जानलेवा गर्मी कहीं झमाझम बारिश- पानी में बहकर चली गाड़ियां

झमाझम बारिश के दौरान गाड़ियां सड़क पर चलने के बजाय पानी में बहकर चली।;

Update: 2025-06-14 10:37 GMT

नई दिल्ली। उत्तर भारत के अधिकांश राज्य जहां भीषण गर्मी की मार के दौर से गुजर रहे हैं, वही महाराष्ट्र के ठाणे में हुई झमाझम बारिश के दौरान गाड़ियां सड़क पर चलने के बजाय पानी में बहकर चली।

शनिवार को भी भीषण गर्मी चारों तरफ अपना कहर बरपा रही है, वैसे तो मौसम विभाग ने आज 23 जनपदों में आंधी बारिश की संभावना जताई है, लेकिन शुक्रवार को श्री गंगानगर देश का सबसे गर्म शहर रहा, जहां अधिकतम तापमान 49.4 डिग्री दर्ज किया गया है। इससे पहले वर्ष 2018 की 1 जून को श्री गंगानगर में 49.01 डिग्री अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया था।


मौसम विभाग ने शनिवार को उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा समेत देश के साथ राज्यों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है।

उधर महाराष्ट्र के पुणे में बीती रात हुई झमाझम भारी बारिश ने जहां मौसम खुशगवार कर दिया है वहीं पिंपरी-चिंचवड शहर की सड़कों पर पानी भर गया।

भारी बारिश से हालात ऐसे हुए कि नाले में चार से पांच गाड़ियां बह गई। गनीमत इस बात की रही कि गाड़ियां बहने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।Full View

Tags:    

Similar News