केदारनाथ हेमकुंड साहिब में बर्फबारी-बद्रीनाथ की चोटियां भी बर्फ से ढकी

ऊंची चोटियों के साथ फूलों की घाटी के पास भी जमकर बर्फ गिर रही है।

Update: 2025-10-06 11:35 GMT

देहरादून। केदारनाथ एवं बद्रीनाथ धाम के साथ ही हेमकुंड साहिब में भी सीजन की पहली बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। केदारनाथ मंदिर बर्फ की सफेद चादर में ढकने लगा है। बर्फबारी के कारण तीर्थ यात्रा पर पहुंचे श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सोमवार को उत्तराखंड के केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के साथ की हेमकुंड साहिब में भी सीजन की पहली बर्फबारी के दर्शन हुए हैं।


दोपहर बाद अचानक बदले मौसम के चलते बर्फबारी से केदारनाथ मंदिर सफेद चादर से ढकने लगा है‌। बद्रीनाथ धाम की ऊंची चोटियों के साथ फूलों की घाटी के पास भी जमकर बर्फ गिर रही है।

दोपहर बाद शुरू हुई बर्फबारी की वजह से दर्शन पूजन के लिए बद्रीनाथ और केदारनाथ पहुंचे श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


बर्फबारी से रास्तों पर फिसलन बढ़ गई है, अनेक यात्री मंदिर की ओर बढ़ने से पहले ही रास्ते में रुक गए हैं।

इसी बीच हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने सुरक्षा को देखते हुए श्रद्धालुओं को घंघरिया से आगे नहीं बढ़ने की एडवाइजरी जारी की है।Full View

Tags:    

Similar News