नावों की तलाशी में तस्करी का खुलासा- 31 लाख की सुपारी के साथ..
पहचान सेन साॅ एमजी और क्याव तीन ल्विन के रूप में की गई है।
नई दिल्ली। असम राइफल्स ने राज्य पुलिस के साथ मिलकर संदिग्ध नावों की तलाशी में तस्करी के मामले का खुलासा करते हुए म्यांमार के रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से 45 बोरों में भरी सुपारी बरामद की गई है।
बृहस्पतिवार को पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि राज्य पुलिस के साथ मिलकर असम राइफल्स के जवानों ने लॉन्ग तलाई थाना क्षेत्र के इलाके में चलाएं संदिग्ध नावों के तलाशी अभियान में दो सुपारी तस्करों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार किए गए तस्करों के कब्जे से 45 बोरों में भरी 4406 किलोग्राम सुपारी बरामद की गई है, जिसकी बाजारी कीमत तकरीबन 30.84 लख रुपए अनुमानित की गई है।
पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए दोनों तस्कर पड़ोसी देश म्यांमार के रखाइन के रहने वाले हैं और उनकी पहचान सेन साॅ एमजी और क्याव तीन ल्विन के रूप में की गई है।
पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार तस्करों और उनके पास से बरामद हुई सुपारी को आगे की कार्यवाही के लिए इलाकाई पुलिस को सौंप दिया गया है।