ट्रक की टक्कर से स्लीपर बस के उड़े परखच्चे-धमाके में चार की मौत

तेज रफ्तार ट्रक के साथ हुई टक्कर में स्लीपर बस के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।

Update: 2025-12-10 06:42 GMT

सीकर। तेज रफ्तार ट्रक के साथ हुई टक्कर में स्लीपर बस के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों गाड़ियों के भिड़ंत होते ही जोरदार धमाका हुआ और बस में चीख पुकार मच गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। सात पैसेंजर गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर किए गए हैं।

बुधवार की सबेरे सीकर में हुए जबरदस्त हादसे में पैसेंजर लेकर जा रही स्लीपर बस की तेज रफ्तार के साथ टक्कर हो गई, जिस समय यह दुर्घटना हुई उस वक्त हादसे का शिकार हुई पैसेंजर स्लीपर बस जयपुर बीकानेर नेशनल हाईवे पर फर्राटा भरते दौड रही थी। फतेहपुर के पास हुए हादसे का शिकार हुई बस में सवार सभी पैसेंजर गुजरात के वलसाड के रहने वाले थे जो वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे और खाटूश्यामजी के दर्शन पूजन को सीकर जा रहे थे।

स्लीपर बस बीकानेर की तरफ से जयपुर आ रही थी जबकि ट्रक झुंझुनू से बीकानेर की तरफ जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक आगे से बस में घुस गया जिसे जोरदार धमाका हुआ और बस केबिन और उसके पीछे बैठे पैसेंजर बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों के शरीर में गाड़ी के कांच और मेटल के टुकडे घुस गए। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस कंडक्टर ने जयपुर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बस में सवार कुल 50 पैसेंजर में से 28 लोग घायल हुए, जिनमें से छह की हालत अभी तक भी गंभीर होना बताई जा रही है।

Tags:    

Similar News