हर्ष पर्वत पर ढाई सौ फीट गहरी खाई में गिरी स्कोडा- महिला एवं युवक की..

सीकर के हर्ष पर्वत पर रोजाना बड़ी संख्या में टूरिस्ट सैर सपाटे के लिए आते हैं।;

Update: 2025-08-18 07:56 GMT

सीकर। हर्ष पर्वत इलाके में हुए बड़े हादसे में सड़क पर दौड़ रही स्कोडा गाड़ी बेकाबू होकर तकरीबन ढाई सौ फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक महिला और युवक की मौत हो गई है जबकि गंभीर रूप से घायल हुई लड़की को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

सीकर के जीणमाता थाना क्षेत्र में हर्ष पर्वत पर वॉच टावर के नजदीक आंतरिक नाला के निकट हुए बड़े हादसे में पहाड़ी इलाकों का भ्रमण करने के लिए आये लोगों की स्कोडा गाड़ी बेकाबू होकर तकरीबन ढाई सौ फीट गहरी खाई में गिर गई।

हादसा होते ही कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। सीकर के तकरीबन 3100 फुट ऊंचाई वाले हर्ष पर्वत पर हादसा होने की जानकारी मिलते ही तुरंत जीण माता थाना पुलिस, सदर थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंच गई।


क्रेन की मदद से खाई में गिरी स्कोडा गाड़ी को बाहर निकाला गया, जिसके बुरी तरह से परखच्चे उड़े हुए थे। इस हादसे में एक महिला और एक युवक की मौत हो गई है।

जयपुर में नौकरी करने वाली 27 वर्षीय प्रीति को गंभीर हालत के चलते एसके अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


उल्लेखनीय है कि तकरीबन 3100 फीट ऊंचाई वाले सीकर के हर्ष पर्वत पर रोजाना बड़ी संख्या में टूरिस्ट सैर सपाटे के लिए आते हैं।Full View

Tags:    

Similar News