राजधानी के कोटला सेवानगर मार्केट में लगी आग में छह दुकानें जलकर राख

हादसे में गनीमत कि यह बात रही है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है।;

Update: 2025-05-21 04:34 GMT

नई दिल्ली। राजधानी के कोटला सेवा नगर स्थित मार्केट में लगी आग ने चारों तरफ कोहराम मचाते हुए आधा दर्जन दुकानों को जलाकर राख कर दिया है। गनीमत इस बात की रही है कि आग लगने के इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है।

बुधवार की सवेरे राजधानी दिल्ली के कोटला सेवा नगर मार्केट में लगी आग से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। दिन निकलते ही आग लगने की जानकारी मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी मनोज कुमार द्वारा तुरंत फायर कर्मियों को आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर भेजा गया।

आठ फायर टेंडर साथ लेकर पहुंचे दमकल कर्मियों ने देखा कि मौके पर आधा दर्जन दुकानों में आग लगी हुई थी, फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए तुरंत उसके पर पानी बरसाना शुरू कर दिया। काफी देर की मशक्कत के बाद फायर कर्मी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए, लेकिन उस समय तक दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो चुका था।

आग लगने के इस हादसे में गनीमत कि यह बात रही है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है। फायर सर्विस के अधिकारी मनोज कुमार ने बताया है कि आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है।Full View

Tags:    

Similar News