राजभर को झटका- पार्टी महासचिव ने छोड़ा साथ- बोले जिनकी वजह...

महासचिव इजहार अली ने अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

Update: 2025-08-28 04:55 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया को जोर का झटका देते हुए पार्टी के महासचिव ने अपने पद और पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कहा कि जिनकी वजह से राजभर कैबिनेट मंत्री बने अब उन्हीं को गालियां देते हैं।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश में तेजी के साथ घटे एक बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर को झटका देते हुए पार्टी के महासचिव इजहार अली ने अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।


सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को भेजे गए त्यागपत्र में इजहार अली ने शायराना अंदाज में तंज करते हुए लिखा है कि अगर आंधियों को जिद है बिजलियां गिराने की तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाना बनाने की।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को झटका देते हुए पार्टी के महासचिव और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले इजहार अली का कहना है कि मुस्लिम एवं यादव वोटों के कारण ही आज ओमप्रकाश राजभर कैबिनेट मंत्री के पद पर बैठे हुए हैं।

परंतु अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री होते हुए भी सबसे ज्यादा राजभर ही मुसलमानों को गालियां दे रहे हैं।

Tags:    

Similar News