प्राचीन शिव मंदिर से शिवलिंग हुआ गायब- ग्रामीणों का जबरदस्त हंगामा

पुलिस अधिकारियों ने घटना के जल्द खुलासे का भरोसा दिया है।;

Update: 2025-05-16 10:55 GMT

सहारनपुर। ग्रामीणों की आस्था को ठेस पहुंचने वाली शर्मनाक वारदात को अंजाम देते हुए प्राचीन शिव मंदिर से अराजक तत्वों ने शिवलिंग को गायब कर दिया। शिवलिंग उखाड़ कर ले जाने की जानकारी मिलते ही इकट्ठा हुए लोगों ने हंगामा करते हुए पुलिस से घटना को लेकर गहरी नाराजगी जताई।

जनपद सहारनपुर के देवबंद थाना क्षेत्र के गांव भायला कलां में स्थित प्राचीन शिव मंदिर से असामाजिक तत्व शिवलिंग को उखाड़ कर ले गए। बृहस्पतिवार की देर शाम पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे गांव वालों को जब मंदिर से शिवलिंग गायब मिला तो यह बात जंगल की आग की तरह गांव और आसपास के इलाके में फैल गई।


थोड़ी ही देर में मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। मौके पर ग्रामीणों द्वारा किए गए हंगामें के दौरान ग्राम प्रधान देवेंद्र ने बताया है कि गांव में दूसरे संप्रदाय का कोई भी व्यक्ति नहीं रहता है। निश्चित रूप से यह हरकत आसपास के ही किसी असामाजिक तत्व द्वारा की गई है।

देर रात तक चले हंगामे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा काट रहे ग्रामीणों को शांत कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

गांव वालों का कहना है कि कुछ साल पहले भी गांव के एक अन्य मंदिर में इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया था, इसके दोषी आज तक पुलिस पकड़ नहीं पाई है।

पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने घटना के जल्द खुलासे का भरोसा दिया है।Full View

Tags:    

Similar News