चॉल में आग लगने से इतने लोग गंभीर रूप से झुलसे

ईएसआईसी अस्पताल के सामने स्थित राम किसान मेस्त्री चॉल में हुई।

Update: 2025-09-24 15:42 GMT

मुंबई, मुंबई के कांदिवली में एक चॉल में स्थित एक दुकान में भीषण आग लगने से सात लोग गंभीर रूप से झुलस गये। इनमें कुछ 90 प्रतिशत तक झुलस गये हैं और आग का कारण संदिग्ध एलपीजी गैस रिसाव बताया जा रहा है।

अग्निशमन विभाग के सूत्रों के अनुसार, यह घटना कांदिवली पूर्व में अकुरली क्रॉस रोड नंबर 3, मिलिट्री रोड पर ईएसआईसी अस्पताल के सामने स्थित राम किसान मेस्त्री चॉल में हुई। आग आज सुबह करीब नौ बजे लगी।

जिन घायलों को ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती किया गया उनकी पहचान शिवानी गांधी (51), , नीतू गुप्ता (31),जानकी गुप्ता (39),मनाराम कुमाकट (55) के रूप में की गयी है। कस्तूरबा अस्पताल में स्थानांतरित किए गए लोगों में रक्षा जोशी (47), दुर्गा गुप्ता (30) और पूनम (28) शामिल है।

Tags:    

Similar News