गाजा में इजरायली हमलों में कई दर्जन फिलिस्तीनियों की मौत

इन घटनाओं पर इजरायली पक्ष की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गयी है।;

Update: 2025-07-09 03:54 GMT

गाजा, नागरिक सुरक्षा के प्रवक्ता महमूद बसल ने चीन की न्यूज एजेसी शिन्हुआ को बताया कि खान यूनिस, दक्षिणी गाजा और अल-जवाईदैन तथा मध्य गाजा में विस्थापित व्यक्तियों के आवास वाले दो टेंटों पर इजरायली गोलाबारी में छह लोग मारे गए।

हमास ने कहा है कि छह कैदी इजरायली जेलों से रिहा किए गए थे और पश्चिमी तट से गाजा भेजे गए थे। उन्होंने कहा कि गाजा शहर के पश्चिम में अल-रिमल में फिलिस्तीनियों की एक सभा पर इजरायली हवाई हमले में दो बच्चों और दो महिलाओं सहित छह लोग मारे गए। वहीं ताल अल-हवा में एक घर पर इजरायली हवाई हमले में एक शिशु सहित चार लोग मारे गए। उन्होंने बताया कि गाजा शहर के पूर्व में अल-तुफ्फा में एक घर पर इजरायली हवाई हमले में पांच लोग मारे गए, जबकि गाजा शहर के दक्षिण में अल-ज़ायतून में एक रिहायशी इलाके में इजरायली ड्रोन द्वारा गिराए गए बम से तीन लोग मारे गए। उन्होंने बताया कि अल-तुफ्फा और शेख रादवान में इजरायली बमबारी में एक बच्चे सहित दो लोग मारे गए। उन्होंने बताया कि मध्य गाजा के देइर अल-बलाह शहर में एक वाहन पर बमबारी में दो लोग मारे गए। इस बीच नासेर मेडिकल कॉम्प्लेक्स ने कहा कि खान यूनिस के पश्चिम में अल-मवासी क्षेत्र पर अलग-अलग हवाई हमलों के कारण मंगलवार की सुबह से 25 फिलिस्तीनी मारे गए। फिलिस्तीनी चिकित्सा स्रोतों के अनुसार अल-मवासी पर इजरायली गोलाबारी के कारण एक पैरामेडिक भी अपनी ड्यूटी निभाते हुए मारा गया। सूत्रों ने बताया कि दक्षिणी गाजा के राफा के उत्तर में अमेरिका समर्थित सहायता वितरण केंद्र के पास इजरायली सेना की गोलीबारी में तीन बच्चों सहित छह फिलिस्तीनी मारे गए। इन घटनाओं पर इजरायली पक्ष की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गयी है।

गाजा में स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इजरायल की ओर से 18 मार्च को फिर से सैन्य अभियान शुरू किये जाने के बाद से अब तक कम से कम 7,013 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 24,838 अन्य घायल हुए हैं। इसके बाद अक्टूबर 2023 में संघर्ष शुरू होने के बाद से गाजा में मारे गये कुल लोगों की संख्या 57,575 हो गयी है, जबकि कुल 136,879 लोग घायल हुए हैं।

Tags:    

Similar News