छात्रा का आत्मदाह-विपक्ष का बंद- रोकी ट्रेन-बसों का चक्का जाम- सडकों..
एम्स ले जाई गई स्टूडेंट ने 14 जुलाई को ट्रीटमेंट के दौरान दम तोड़ दिया था।;
भुवनेश्वर। सेक्सुअल हैरेसमेंट का शिकार हुई स्टूडेंट द्वारा आत्मदाह किये जाने के मामले को लेकर विपक्षी दलों की ओर से बुलाए गए उड़ीसा बंद में बसों का चक्का जाम कर दिया गया है। बाजारों में दुकान बंद पड़ी है। ट्रेन रोके जाने से पब्लिक को परेशानी उठानी पड़ी है।
बृहस्पतिवार को कांग्रेस समेत 8 विपक्षी दलों की ओर से ओडिशा में सेक्सुअल हैरेसमेंट की शिकार छात्रा द्वारा आत्मदाह किये जाने के मामले को लेकर ओडिशा बंद बुलाया गया है।
सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने जहां भद्रक में ट्रेन को रोक दिया है, वहीं भुवनेश्वर में बसों का चक्का जाम होने से लोगों को पैदल ही चल कर अपने गंतव्य तक जाना पड़ा है।
राज्य के भद्रक जनपद के चेन्नई- कोलकाता हाईवे पर टायर जलाए जाने से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है। उधर दुकानों के बंद रहने से मार्केट में सन्नाटा पसरा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि ओडिशा के बालेश्वर में फकीर मोहन ऑटोनामस कॉलेज में सेक्सुअल हैरेसमेंट का शिकार हुई छात्रा ने 12 जुलाई को खुद को आग के हवाले कर दिया था। एम्स ले जाई गई स्टूडेंट ने 14 जुलाई को ट्रीटमेंट के दौरान दम तोड़ दिया था।