बेटी व दंपति को खून से लथपथ देख अखिलेश ने तीनों को अस्पताल भिजवाया

तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे और सड़क पर तड़प रहे थे।;

Update: 2025-08-10 08:10 GMT

इटावा। तकरीबन आधा सैकड़ा गाड़ियों के काफिले के साथ जा रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रास्ते में सड़क पर खून से लथपथ हालत में मिले पति-पत्नी और बेटी को फ्लीट की एंबुलेंस के माध्यम से सैफई मेडिकल कॉलेज में भिजवाया है।

रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तकरीबन 50-60 गाड़ियों के काफिले के साथ जा रहे थे। इसी दौरान अखिलेश की नजर सड़क पर घायल अवस्था में पड़े बाइक सवार दंपति तथा उनकी बेटी पर पड़ गई।


उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने तुरंत अपना काफिला रुकवाया, इस दौरान आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए। अखिलेश यादव के काफिले में पीछे की तरफ सीओ सैफई राम गोपाल शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौजूद थे।

अखिलेश ने तुरंत उन्हें घटना की जानकारी दी, काफिले में मौजूद पुलिस ने दुर्घटना करके भागे डस्टर ड्राइवर को गाड़ी समेत पकड़ लिया। उधर काफिले की फ्लीट में शामिल एंबुलेंस के माध्यम से तीनों को सैफई मेडिकल कॉलेज में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर जा रहे पति-पत्नी और बेटी को डस्टर कार ने टक्कर मार दी थी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे और सड़क पर तड़प रहे थे।Full View

Tags:    

Similar News